अनूपपुर: रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर सांसद ने रेल मंत्री से मुलाकात कर सौंपा मांग पत्र

 


अनूपपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार एवं यात्री सुविधाओं में वृद्धि के लिए शुक्रवार को सांसद हिमाद्री सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर मांग पत्र सौप कर शीघ्र निराकरण की बात कहीं। जिस पर रेल मंत्री ने सांसद द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर सकारात्मक रूख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को जन अपेक्षाओं के अनुरूप शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने दी।

सांसद ने से क्षेत्र की जनसमस्याओं का विस्तृत उल्लेख करते हुए बताया कि ट्रेन क्रमांक 18233-34 नर्मदा एक्सप्रेस के वेंकटनगर स्टेशन पर पूर्व में स्वीकृत ठहराव को अभी तक प्रारंभ न किए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया और शीघ्र ठहराव शुरू करने की मांग की। ट्रेन क्रमांक 15231 के बिरसिंहपुर स्टेशन में ठहराव, ट्रेन क्रमांक 18235-36 भोपाल–बिलासपुर एक्सप्रेस को इतवारी स्टेशन तक विस्तार, रीवा–बिलासपुर ट्रेन को दुर्ग स्टेशन तक विस्तार देने का आग्रह किया। गाड़ी संख्या 12852 बिलासपुर–चेन्नई एक्सप्रेस को अनूपपुर एवं कोतमा होते हुए अंबिकापुर तक बढ़ाए जाने, 22407 अंबिकापुर–निजामुद्दीन एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाने तथा कोतमा स्टेशन में ठहराव करने की मांग रखी।

सांसद ने कहां कि विंध्य और महाकौशल अंचल के यात्रियों को बड़े शहरों तक सुगम संपर्क मिल सके इसके लिए कटनी,उमरिया, शहडोल, अनूपपुर होते हुए मुंबई तक नई ट्रेन सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भी रखा, इसके अलावा सांसद ने रीवा से ब्यौहारी, जयसिंहनगर, शहडोल, डिंडोरी होते हुए मंडला तक नई रेल लाइन स्वीकृत करने का महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा। इस नई रेल लाइन से आदिवासी बहुल एवं दूरस्थ क्षेत्रों में आवागमन, व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

सांसद हिमाद्री सिंह ने मुलाकात के दौरान कहा कि संसदीय क्षेत्र के लोग वर्षों से बेहतर रेल सुविधाओं की अपेक्षा कर रहे हैं। यदि यह मांगें स्वीकृत होती हैं तो बड़ी संख्या में यात्रियों को सीधे लाभ मिलेगा, क्षेत्र का आर्थिक विकास तेज होगा और स्थानीय युवाओं के लिए नए अवसर तैयार होंगे। क्षेत्रवासियों ने सांसद द्वारा क्षेत्र के हित में किए जा रहे सतत प्रयासों की सराहना की है और आशा व्यक्त की है कि मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला