जबलपुर: सीसीटीवी में स्प्रे डालकर गोसलपुर में की वारदात, एक एटीएम में नाकाम, दूसरा उखाड़कर ले भागे
जबलपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। सिहोरा गोसलपुर में छह बदमाशों ने एसबीआई की दो एटीएम मशीनों को लूटने का प्रयास किया। आरोपियों ने वारदात से पहले बरनू तिराहा स्थित एक टेंट हाउस का लोडिंग वाहन चोरी किया और वहीं पास के एटीएम में घुसकर सीसीटीवी पर ब्लैक स्प्रे डाल दिया। स्क्रीन तोड़ी और मशीन काटने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद वे गोसलपुर थाने से महज 500 मीटर दूर बाजार स्थित दूसरे एटीएम पहुंचे, वहां भी स्प्रे डाला और पूरी मशीन उखाड़कर लोडिंग वाहन में लोड कर दिया।
उसी दौरान नजदीक के घर में सो रहे प्रमोद शुक्ला की नींद खुली। बाहर आने पर उन्होंने आरोपियों को मशीन लोड करते देखा। आवाज लगाने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी। इसके बावजूद प्रमोद ने पुलिस को और ग्रामीणों को सूचना दी। भीड़ जुटने लगी तो आरोपी दहशत में वाहन सहित मौके से भाग निकले।
पुलिस को सूचना मिलते ही जबलपुर कंट्रोल रूम ने जिले के सभी थानों समेत कटनी और नरसिंहपुर पुलिस को अलर्ट किया। सिहोरा, खितौला, मंझौली और मझगवां की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन महज 500 मीटर दूर गोसलपुर थाना पुलिस देरी से पहुंची। रात में तलाश के दौरान लूटा गया एटीएम वाहन से लगभग दो किलोमीटर दूर ग्राम जुझारी के पास मिला। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक