मंदसौरः जैन मंदिर के लिए भूमि प्रदान करने पर गनेड़ीवाल परिवार का हुआ बहुमान
मन्दसौर, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में चमत्कारी महाप्रभावी महामांगलिक का आयोजन सोमवार को हर्ष विलास रिसॉर्ट के समीप स्थित कॉलोनी में किया गया। आचार्य नवरत्नसागरजी म.सा. के कृपापात्र शिष्यआचार्य विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी म.सा. के मुखारविंद से यहाँ महामांगलिक का आयोजन हुआ।
महामांगलिक के सम्पूर्ण लाभार्थी रणछोड़ प्रसाद , प्रदीप कुमार, प्रद्युमन कुमार गनेडीवाल परिवार रहे। उन्होंने महामांगलिक कराने के साथ ही हर्ष विलास के सामने स्थित कॉलोनी में श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु के नवीन जिन मंदिर बनाने हेतु भूमि दान करने का भी धर्मलाभ प्राप्त किया। भूमि दानदाता परिवार गनेडीवाल परिवार की गरिमामय उपस्थिति में आचार्य नवरत्नसागरजी म.सा. के परम आशीर्वाद से आचार्य विश्वरत्नसागरजी ने नागेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु के नूतन जिनालय (तीर्थ क्षेत्र) का भूमिपूजन करवाया।
विधिकारकों के द्वारा शुभ मुहूर्त में अग्रसेन नगर के समीप नयी कॉलोनी में लगभग चार हजार वर्गफीट के आकार के भूखंड पर लगभग 14 फीट ऊँचाई की श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ जी की विशाल प्रतिमा स्थापना हेतु जैन मंदिर बनाने हेतु भूमिपूजन भी कराया गया। महामांगलिक एवं भूमि के दानदाता होने का धर्मलाभ गनेड़ीवाल परिवार ने प्राप्त किया। इस अवसर पर जैन समाजजनों द्वारा गनेडीवाल परिवार का बहुमान भी किया गया। जिसके बाद दोपहर 12.39 बजे विजय मुहूर्त में आचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी म.सा. के मुखारविंद से हजारों धमार्लुजनों ने महामांगलिक श्रवण की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया