मंदसौर: ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का फायनल पंजाब पुलिस और तमिलनाडु पुलिस के बीच होगा

 


मन्दसौर 30 दिसम्बर (हि.स.)। मंदसौर में गत 26 दिसंबर से चल रहे कश ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले हुए। पहला मैच पंजाब पुलिस और डी के फार्मा, मुंबई के बीच मुकाबला हुआ। पंजाब पुलिस ने शुरू से ही मुंबई टीम पर दबाव बना कर रखा और पहले हाफ में 2-1 की बढ़त बना ली दूसरे हाफ में पंजाब ने एक और गोल मारकर बढ़त को 3-1 कर दिया लेकिन कुछ ही समय बाद मुंबई की टीम ने एक और गोल मारकर बढ़त को कम करते हुए स्कोर 3-2 कर दिया। बाद में मुंबई ने पंजाब की बढ़त को बराबर करने का कई बार प्रयास किया लेकिन पंजाब के खिलाड़ियों ने सारे प्रयास विफल कर दिए और दूसरी तरफ मुंबई पर प्रहार करते हुए एक गोल और मार दिया और अपनी बढ़त को लगभग अजेय बना दिया और स्कोर 4-2 कर दिया और मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी। मन ऑफ द मैच पंजाब पुलिस के गोलकीपर सतबीर सिंह को दिया गया।

आज के दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडू पुलिस का मुकबला राजस्थान यूनाइटेड की टीम से हुए जिसमे तमिलनाडु पुलिस ने शुरू से ही सधे हुए खेल का प्रैचय देते हुए राजस्थान की तेज तर्रार खिलाड़ियों को धीमा कर दिया और उनको अपने अनुसार खेल खिलाने लगे। 35वें मिनट में तमिलनाडु के खिलाड़ी को मौका मिलते ही उसने राजस्थान के गोलकीपर को छकाते हुए गोल मार दिया, जिससे तमिलनाडु का स्कोर 1-0 हो गया। मैच के आखिरी समय तक राजस्थान की टीम का कोई भी खिलाड़ी तमिलनाडू के मजबूत डिफेंस को हिला नहीं पाया और गोल मारने में नाकाम रहा। इस तरह तमिलनाडू पुलिस ने अपना सेमीफाइनल मैच जीता और फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश