भोपाल: कांग्रेस में नही थम रहा पलायन का दौर, कई नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता
भोपाल, 14 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं वरिष्ठ नेता व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष कांग्रेस के कई नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में कांग्रेस की गंजबासौदा जनपद अध्यक्ष नीतू देवेन्द्र सिंह रघुवंशी, सीधी जिले से कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री रंजना मिश्रा, जिला महामंत्री रोहित मिश्रा एवं को-ऑपरेटिव सेल के प्रदेश महामंत्री सुरेश पांडे, इंदौर से एनसीपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सारिका उपाध्याय सहित गंजबासौदा के जनपद सदस्य, सरपंच एवं पूर्व सरपंच शामिल है।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री शरदेन्दू तिवारी एवं विधायक रीति पाठक, विधायक हरि सिंह रघुवंशी, विदिशा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन एवं प्रयागराज रघुवंशी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा