मंदसौर: श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थधाम की प्रतिष्ठा समारोह का हुआ शुभारंभ
मंदसौर 9 दिसम्बर (हि.स.)। चन्द्रपुरा मेन रोड़ पर श्री पशुपतिनाथ मंदिर के समीप शिवना नदी के किनारे श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम में श्री उवसग्गहरं पार्श्वनाथ आदि कई जिन बिम्बों एवं युग प्रधान प.पू. आचार्य श्री आर्यरक्षित सूरिराज की भव्य गुरू मूर्ति एवं अन्य देवी देवताओं की भव्यातिभव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव शनिवार से नवनिमित तीर्थ धाम पर प्रारंभ हो चुका है।
तीर्थधाम के प्रेरक आचार्य श्री अशोकसागर सूरिश्वरजी म.सा. की प्रेरणा व पावन निश्रा में 8 दिवसीय अष्ठानिका महोत्सव की शुरूआत शनिवार से हो चुकी है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस आचार्य श्री एवं प.पू. जैन आचार्य श्री सौम्यचन्द्रसागरजी म.सा., श्री विवेकचन्द्रसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में तीर्थधाम की पावन भूमि पर कुंभ स्थापना, ज्वारारोपण, दीपक स्थापना, जलयात्रा विधान, वेदिका पूजन, माणेकस्तभ रोपण, पंच कल्याणक पूजा, नवगृह पूजन दशदिग्पाल पूजन, अष्टमंगल पूजन, जिन शासनदेवी पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, भैरव पूजन, लघु नंदावर्त पूजन, सर्वदेव देवी पूजन, 16 विद्यादेवी पूजन का आयेाजन प्रातः 7 बजे से दोपहर तक विद्वान पण्डितों व विधिकारकों के द्वारा कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया