राजगढ़ः नाले में बहने से बालक की मौत
Sep 11, 2024, 19:31 IST
राजगढ़,11 सितम्बर (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पालजागीर में बुधवार सुबह गांव के नाले को पार करने के दौरान 17 वर्षीय बालक पानी की तेज धारा में बह गया, जिसका शव घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर चार घंटे की मशक्कत के बाद मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम पालजागीर निवासी अभिषेक (17)पुत्र राजेश यादव गांव के नाला को पार करने के दौरान पानी की तेज धारा में बह गया। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम के द्वारा तलाश शुरु की गई, जिसका शव चार घंटे की मशक्कत के बाद घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मिला। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक