प्रदेश में जनता की नहीं, बल्कि पर्ची का मुख्यमंत्री - जीतू पटवारी
कांग्रेस उम्मीदवार दूसरी बार जमा किया नामांकन पत्र
अनूपपुर, 27 मार्च (हि.स.)। शहडोल संसदीय सीट के लिए नामांकन जमा करने के अंतिम दिन बुधवार को कांग्रेस ने नामांकन रैली निकाल सभा स्थल से पुष्पराजगढ़ विधायक एवं कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को ने दूसारी बार प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह के साथ कलेक्ट्रेट अनूपपुर में नामांकन पत्र जमा कराया। इसके पूर्व कांग्रेस की सभा को जीतू पटवारी सहित सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जहां से नामांकन रैली में रोड शो कर जनता से कांग्रेस के लिए आशीर्वाद मांगा।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी ने कहा था कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार, पटवारी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्विस बैंक की सूची है हमारे पास जिसमें कांग्रेस का कई नेताओं का पैसा है वह सूची आज तक नहीं आई। वर्तमान में ईडी तथा सीबीआई के छापे मे 50 नेताओं के ऊपर कार्यवाई की गई। न्यू इंडिया के बहाने देश मे कैसे कब्जा किया जाए न्यू इंडिया में केजरीवाल को अंदर कर दिया गया, भाजपा की शिवराज सरकार हर महीने है 2000 करोड़ का कर्ज लेते थे और हाथ में माइक रखकर बहनों को कहते थे चिंता मत करना 1000 दे रहा हूं चुनाव के बाद 3000 दूंगा किसी को मिला क्या। प्रदेश में जनता का चुनाव हुआ मुख्यमंत्री नहीं बल्कि पर्ची से चुनाव हुआ मुख्यमंत्री है। मोहन यादव के कार्यकाल में महिलाओं के ऊपर अपराध का ग्राफ बड़ा है प्रदेश के कोई बॉर्डर ऐसा नहीं है जहां करप्शन नहीं है। मोहन यादव कहते हैं सबसे माल लूंगा बिना मन लिए नियुक्ति नहीं करूंगा। हिमाद्री हमारी सांसद है प्रदेश की बेटी है पर पिछले 5 साल में हिमाद्री किसके किसके गांव आई किसी ने संसद भवन में संसद का 5 साल में एक बार भी सदन में खड़े होकर बोलते टीवी पर आई हो तो बता दो, किसी के सुख-दुख में कभी नहीं गई जब कहीं नहीं दिखती ऐसी सांसद को अब घर भेजने की तैयारी करो।
आदिवासियों के ऊपर होता है अत्याचार
अरुण यादव ने कहा की लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है यह चुनाव उन शक्तियों के खिलाफ हम लोग लड़ रहे हैं जिन्होंने सामाजिक समरसता भाईचारा को नष्ट करने का काम पिछले 10 सालों से कर रहे हैं। मोदी के कार्यकाल में देश को बर्बादी की ओर धकेलना का काम किया जा रहा है, बेरोजगारी चरम पर है मोदी ने 2013 में एक करोड़ लोगों को रोजगार बात की थी आज भी युवा नौकरी की तलाश में राज्यों की ओर पलायन हो रहे है। मध्य प्रदेश में पिछले 18 सालों से भाजपा की सरकार शिवराज के नेतृत्व में और तत्कालीन मुख्यमंत्री महाघोटाले का प्रदेश बना दिया गया। यह वहीं विन्ध्य प्रदेश भाजपा की सरकार है जहां आदिवासियों पर अत्याचार होता है उनके ऊपर पेशाब किया जाता है
नेता प्रतिपक्ष प्रदेश में नहीं 24 घंटा बिजली उपलब्ध दे दूंगा इस्तीफा
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस जब सरकार में थी तो मनरेगा बना लोगों को मजदूरी मिली, अब जब से मोदी सरकार बनी है तो मोदी के गारंटी में लोग बेरोजगार घूम रहे हैं। देश में दबाव बना कर बड़ी-बड़ी कंपनियों से लूटपाट हो रही है सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है अगर आज हम सब लोगों ने मिलकर आवाज नहीं उठाया तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। यहां कोलमाइंस में नौकरियां बंद है क्या यहां के सांसद ने नौकरी दिलाया। भूमि अधिग्रहण किया जा रहा और मुआवजा नहीं दिया जा रहा यहां के लोगों को रोजगार के लिए बाहर पलायन करना पड़ता है। भाजपा सरकार को शर्म आनी चाहिए कि यहां के लोग रोजगार के लिए बाहर जाते हैं। प्रचार प्रसार पोस्ट गांव गांव में दिख जायेगा परंतु गांव में सड़के का अभाव आज भी है। किसानों को धान का सब समर्थन मूल्य 3100 रुपए आज तक नहीं मिला 24 घंटे अगर प्रदेश की मजरे वा टोले बिजली मिलती होगी तो मैं आज ही नेता प्रतिपक्ष से इस्तीफा दे दूंगा। भाजपा का 400 पार यह तो जुमला है यह तो 200 पार नही होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश