नाले में बहे वृद्ध का 12 घण्टे बाद मिला शव

 


मंदसौर।28 जुलाई (हि.स.)। जिले के शामगढ़ क्षेत्र में शनिवार की शाम को छायन और टकरावद के बिच बनी पुलिया पर से पानी के तेज बहाव में शिव सिंह पिता भंवर सिंह उम्र 65 वर्ष बह गए थे। एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार रात को ही उन्हें ढूंढने का प्रयास किया लेकिन बारिष और अंधेरा होने के कारण ढूंढ सकें।

रविवार को सुबह उनकी खोज पुनः प्रारंभ की गई और लगातार खोज बिन के बाद छायन के समीप बनी डबरी से शव को बरामद कर लिया गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु शामगढ़ सिविल हॉस्पिटल गया। रेसक्यू कार्य में क्षेत्रीय विधायक हरदीपसिंह डंग भी पहंुचे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / मुकेश तोमर