जबलपुर : सरकारी स्कूल का छज्जा गिरा बाल-बाल बचे बच्चे
जबलपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। कोतवाली थाना अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला गोविंदगंज तमरहाई में शुक्रवार को अचानक छत का छज्जा भरभरा कर नीचे गिर गया, उस वक्त स्कूल लगा हुआ था। गनीमत रही कि कोई भी बच्चा उस तरफ नहीं था, जहां छज्जा गिरा यदि बच्चे उसे तरफ खुद दे तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।
उल्लेखनीय है कि स्कूल का भवन कई जगह से जर्जर हो चुका है। यहां लगभग 500 बच्चे पढ़ने आते हैं। चूँकि यह स्कूल क्षेत्र में प्रतिष्ठित और काफी पुराना है, इसीलिए इसमें बच्चों की संख्या अधिक है। छज्जा गिरने के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत बच्चों को वहां से अलग किया। शिक्षा विभाग और नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही से ऐसे कई भवन है जो जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं एवं बच्चे उनमें पढ़ाई करने के साथ अपनी जान जोखिम पर लेकर जा रहे हैं। इस घटना के बाद क्षेत्रीय नागरिक जिम्मेदार अधिकारियों से नाराज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / मुकेश तोमर