दतिया : बदमाश ने युवक के सिर में मारी गोली, मौके पर मौत, आरोपित फरार

 


दतिया, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के दतिया में कोतवाली थाना अंतर्गत झांसी बायपास पर मंगलवार सुबह अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने 36 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

बताया जा रहा है कि युवक रामपाल पुत्र लाखन सिंह गुर्जर जैदपुरा गांव का रहने वाला था। रामपाल अपने साथी खुश गुर्जर और भगवान सिंह गुर्जर के साथ बुंदेला कॉलोनी से गांव जैदपुरा जा रहा था। बाइक खुश गुर्जर चला रहा था, बीच में भगवान सिंह और पीछे रामपाल बैठा हुआ था। इसी दौरान झांसी बायपास पर पीछे से एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए और कट्टे से फायर कर दिया। गोली रामपाल के पीछे सिर में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। खुश गुर्जर ने पुलिस को बताया कि रामपाल का किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद या रंजिश नहीं थी, हालांकि दीपावली के समय गांव में परिहार समाज के लोगों से उसका विवाद हुआ था।

दतिया एसडीओपी आकांक्षा जैन ने बताया मामले में आरोपी अंशुल परिहार, केपी परिहार, मलखान परिहार सहित 03 अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/उपेंद्र गौतम

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा