आगरमालवा में 33 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार
आगरमालवा, 20 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ संचालित किये जा रहे अभियान के तहत 330 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस के अनुसार सोमवार की रात्रि कोतवाली पुलिस थाना को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जिले के सुसनेर स्थित नूरानी नगर निवासी फैजान पठान उम्र 23 वर्ष सुसनेर-आगरमालवा रोड पर माँ दुर्गा माताजी मंदिर, ग्राम आमला के पास अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स अपने पास रखकर आगरमालवा की ओर जाने वाला है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा स्वतंत्र पंचों के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के व्यक्ति को पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक पारदर्शी पॉलीथीन में भरा 330 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स एवं एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थ को विधिवत तौल कर सीलबंद कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 0032/2026, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व अवैध परिवहन के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा