पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनायी गई स्वतंत्रता की 77 वीं सालगिरह
मंदसौर, 15 अगस्त (हि.स.)। 15 अगस्त को देश की आजादी की 77 वीं सालगिरह पूरे जिले में हर्षोल्लास व समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम नगर के राजीव गांधी महाविद्यालय के क्रीडा परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन की मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने राष्ट्र ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर देश की प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगें गुब्बारे भी हवा में मुक्त किये।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने मुख्यमंत्री जी के जनसंदेश का वाचन किया। अपने जनसंदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मेरे प्रिय भाइयो और बहनो, 78वें स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएँ। आज का पावन दिन भारत माता को स्वतंत्र कराने के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीरों, राष्ट्रभक्तों और स्वतंत्रता सेनानियों के पुण्य-स्मरण का अवसर है। प्रशासन जनोन्मुखी हो, नागरिक विकास और सामाजिक सद्भाव में भागीदार बनें, गरीबों के कल्याण की योजनाएँ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचें, ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। मध्यप्रदेश समृद्ध हो, साक्षर हो, स्वस्थ हो, सबसे आगे हो, सबसे न्यारा हो, सबसे खुशहाल हो। शांति का टापू हमारा प्रदेश विकास का टापू बने, खुशहाली का सागर इसके पैर पखारे और तरक्की आरती उतारे, यही कामना है।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। पीजी कॉलेज के क्रीडा परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला, होमगार्ड, सीनियर एनसीसी डिवीजन पुरुष, सीनियर एनसीसी डिवीजन महिला, जूनियर डिवीजन बॉय सेंट थॉमस, जूनियर डिवीजन गर्ल्स उत्कृष्ट विद्यालय, जूनियर डिवीजन बॉय उत्कृष्ट विद्यालय, जूनियर डिवीजन हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2, उत्कृष्ट विद्यालय स्काउट गाइड, महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय गाइड, जूनियर रेड क्रॉस, शा. गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल बालागंज, सीएम राईस स्कूल गलर््स शौर्यदल प्लाटून्स द्वारा आकर्षक परेड की गई।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को भी मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री, कलेक्टर व अन्यं अतिथियों ने पुरूस्कार प्रदान किये।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार सीएम राइज महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार श्रीनाथ इंटरनेशनल स्कूल रिच्छा बच्चा एवं तृतीय पुरस्कार एडिफाय स्कूल मंदसौर को प्रदान किया गया। शानदार परेड प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कार प्रदान किया गया। परेड प्रदर्शन में सीनियर वर्ग में प्रथम जिला महिला पुलिस बल, द्वितीय एनसीसी सीनियर डिविजन गर्ल्स एवं तृतीय पुरस्कार एनसीसी सीनियर डिविजन बॉयज को दिया गया। जूनियर डिवीजन में प्रथम एनसीसी जूनियर डिविजन गर्ल्स उत्कृष्ट स्कूल, द्वितीय एनसीसी जूनियर डिविजन बॉयज शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 एवं तृतीय पुरस्कार सीएम राइज महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गाइड डाल को दिया गया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री व कलेक्टर ने समाजसेवी व अन्य शासकीय सेवकों को सम्मानित किया। साथ ही उल्लेखनीय सेवा प्रदर्शन करने वाले शासकीय सेवको को भी प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना में पिक काउंटिंग करने वाली महिला कर्मचारियों को सम्मानित प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन जयंत कुमार जैन द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / राजू विश्वकर्मा