राजभवन में वीरांगना रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती मनाई गई, राज्यपाल पटेल ने पुष्पांजलि अर्पित की
Oct 5, 2024, 13:55 IST
भोपाल, 5 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने वीरांगना रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती पर शनिवार काे पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने गोंडवाना साम्राज्य की गौरव रानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण कर नमन किया।
राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राजभवन के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी वीरांगना रानी दुर्गावती को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राजभवन नियंत्रक शिल्पी दिवाकर एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे