राजगढ़ः फरियादी पर एफआईआर को लेकर पर हिन्दू संगठन ने किया थाने का घेराव, टीआई लाइन अटैच

 


राजगढ़, 24 जनवरी (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के जूना ब्यावरा स्थित भगवा चौराहे पर बुधवार को नाली के पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद में दूसरे संप्रदाय के लोगों ने जाटव परिवार के साथ लाठी से मारपीट की,जिसमें परिवार के लोग घायल हो गए। मामले में फरियादी पर एफआईआर करने की बात को लेकर हिन्दू संगठन एकत्रित हो गया, जिन्होंने थानाप्रभारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाना का घेराव कर दिया। सूचना पर पहुंचे एएसपी ने थानाप्रभारी को लाइन भेजने की बात कही, इसके बाद प्रदर्शनकारी माने।

जानकारी के अनुसार शहर के जूनाब्यावरा क्षेत्र स्थित भगवा चैराहे पर पानी के निकासी को लेकर जाटव समाज के एक परिवार के साथ दूसरे संप्रदाय के 15-20 लोगों ने जाति के बारे में अपशब्द बोलते हुए मारपीट की, जिसमें जाटव समाज के दो से तीन लोग घायल हो गए। फरियादी जब रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाना पहुंचा तो थानाप्रभारी द्वारा उस पर ही एफआईआर दर्ज करने की बात कही। खबर लगते ही हिन्दू समाज के लोग एकत्रित हो गए जिन्होंने थाना का घेराव करते हुए प्रदर्शन कर दिया। सूचना पर पहुंचे एएसपी आलोक शर्मा ने टीआई नीलेश अवस्थी को लाइन अटैच करने की बात कही। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोग माने।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश