मप्रः मंत्री टेटवाल ने दिल्ली की एलजी होप टेक्निकल स्किल अकादमी का किया भ्रमण
Jun 24, 2024, 19:33 IST
भोपाल, 24 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने सोमवार को दिल्ली प्रवास के दौरान एलजी होप टेक्निकल स्किल अकादमी का भ्रमण किया तथा वहाँ युवाओं के लिये संचालित ट्रेनिंग प्रोग्राम्स की जानकारी ली। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से संवाद किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक