जबलपुरः राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के शिविर में हृदय रोग से पीड़ित 48 बच्चों का परीक्षण
- मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत होगा निःशुल्क उपचार
जबलपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को दमोह नाका स्थित मैट्रो हॉस्पिटल एण्ड रिर्सच सेंटर में हृदय रोग से ग्रसित बच्चों निःशुल्क जांच एवं ईको परीक्षण के लिए आयोजित शिविर में विषय विशेषज्ञों द्वारा जबलपुर जिले के 48 बच्चों की ईको जांच एवं परीक्षण किया गया।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक सुभाष शुक्ला ने बताया कि शिविर में आये बच्चों के ईको परीक्षण में पॉजिटिव पाये गये सभी बच्चों को मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत शीघ्र ही निःशुल्क उपचार प्रदान किया जाएगा। शिविर में फालोअप के लिये आये पूर्व में मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत मेट्रो हॉस्पिटल में हृदय की सर्जरी करा चुके आदित्य यादव का जन्मदिन भी मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा, संचालक मेट्रो हॉस्पिटल राजीव बड़ेरिया, डॉ. के.एल. उमामहेश्वर पिडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ के एल उमा महेश्वर, जिला प्रबंधक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सुभाष शुक्ला एवं उनकी टीम मौजूद थी। बच्चे के पिता मनीष यादव द्वारा सर्जरी के दौरान एवं सर्जरी के बाद के अनुभव साझा कर मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत प्राप्त सहायता और सेवाओं के लिये राज्य शासन का आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचा / मुकेश