मंदिर हमारी आस्था के केंद्र, उन्हें स्वच्छ-सुंदर रखना हमारी जिम्मेदारीः मंत्री शुक्ला
भोपाल, 14 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर नवीन एवं नवकरणीय मंत्री राकेश शुक्ला ने रविवार को विधायक विश्राम गृह के समीप कात्यायनी मन्दिर में साफ़-सफ़ाई कर मंदिर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।
उन्होंने विधायक विश्राम गृह के समीप स्थित कात्यायनी मंदिर में साफ़-सफ़ाई की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त होने जा रही है। अयोध्या में प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व तक देश के तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों की साफ-सफाई करने और स्वच्छता का अभियान चलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मंदिर जनमानस की आस्था के केंद्र हैं। उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना हमारी जिम्मेदारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश