मंदसौर: जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के 1137 मतदान केन्द्रों पर सामग्री लेकर पहुंचे मतदान दल
मंदसौर, 12 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 13 मई को होने वाले निर्वाचन के मतदान के लिए रविवार को जिले के सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों के निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री लेकर मतदान दल रवाना हुए और शाम तक सभी दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए। सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक इन मतदान केन्द्रों पर वोटंग होगी।
रविवार सुबह 8 बजे से सामग्री वितरण कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव की देखरेख में मतदान दलों को रवाना किया। प्रेक्षक ने मतदान सामग्री वितरण की सुगम व्यवस्था का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक अबूबक्कर सिद्दीकी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र परमार, एडिशनल एसपी गौतम सिंह सोलंकी मौजूद थे।
मतदान सामग्री वितरण स्थल पीजी कॉलेज मंदसौर, सीतामऊ एवं गरोठ में सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों की मतदान सामग्री वितरण की सुगम व्यवस्था की गई थी। मतदान दलों को सामग्री मतदान केन्द्र वार लगाए गए टेबल पर ही उपलब्ध करवाई गई। मतदान दलों ने जिला प्रशासन की सुगम व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। मतदान दलों को वीवीपेट, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट भी उनके टेबल पर ही पहुँचाई गई जिससे किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। लगभग 11 बजे से मतदान दलों और पुलिस बल को लेकर वाहन मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होने शुरू हुए। सामग्री वितरण के लिए काउंटर बनाए गए थे। इन काउंटर के सामने ही मतदान केन्द्र पर टेबल लगाई गई थी जहाँ मतदान दलों ने सामग्री प्राप्त की और मिलान भी किया। कलेक्टर यादव द्वारा सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण एवं सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश