भोपाल: कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की झांकी को मिला द्वितीय पुरस्कार

 


भोपाल, 28 जनवरी (हि.स.)। भोपाल के लाल परेड मैदान में विगत दिवस हुई गणतंत्र दिवस परेड में प्रदेश की प्रगति तथा विकास हेतु संचालित योजनाओं को दर्शाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा चित्ताकर्षक झांकियां तैयार की गई थीं। सभी झांकियों में से कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की झांकी को द्वितीय पुरस्कार मिला है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की कार्यप्रणाली एवं गतिविधियों की सराहना की गई।

विभाग की ओर से आयुक्त हाथकरघा एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड सूफिया फारूकी वली एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया गया। पुरस्कृत झांकी में विभाग द्वारा 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' को रेखांकित कर बड़ी खूबसूरती से अलंकृत किया गया था। झांकी का डिजाइन एवं निर्माण मेसर्स बालार्क इवेंट्स द्वारा किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा