सतत विकास सरकार की पहली प्राथमिकताः राज्यमंत्री जायसवाल
- अनूपपुर जिले के कोतमा में हुआ विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
भोपाल, 11 मार्च (हि.स.)। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली अधोसंरचना निर्माण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। मंत्री जायसवाल सोमवार को अनूपपुर जिले के आश्रम कोतमा में नवनिर्मित महाविद्यालय भवन के लोकार्पण तथा अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद हिमाद्री सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष अजय सराफ, कालेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हनुमान गर्ग, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, अवधेश ताम्रकार, प्रेमचंद्र यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।
कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री जायसवाल ने कहा कि देश एवं प्रदेश में जनहितैषी सुविधाओं को लगातार विस्तारित किया जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। देश में अब 28 एम्स संस्थान हैं। 320 मेडिकल कॉलेज हैं। प्रदेश में जल्द ही जनजातीय जिलों में एक आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है, जिसका लाभ अनूपपुर जिले को भी प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि कोतमा महाविद्यालय में अन्य संकाय प्रारंभ करने व अन्य विकास कार्य कराये जाएंगे। केन्द्र सरकार द्वारा बनाई गई नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों के लिए लाभदायक है।
सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। आने वाले समय में भारत दुनिया का तीसरा आर्थिक सम्पन्न देश होगा। उन्होंने नागरिकों को केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों की भी जानकारी दी।
कोतमा को मिली विकास कार्यों की सौगात
इस अवसर पर कोतमा में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत महाविद्यालय उन्नयन निधि से नवनिर्मित भवन (लागत 2.19 करोड़ रुपये) का लोकार्पण तथा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर भवन निर्माण (लागत 3100.15 लाख रुपये) के भूमिपूजन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना चतुर्थ चरण के अंतर्गत वार्ड क्र. 01 में इनडोर स्टेडियम निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 03 स्टेशन चौक के पास शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण, विशेष निधि योजना वित्त वर्ष 2023-24 अंतर्गत वार्ड क्र. 02 विजय ताम्रकार के बाड़ा से चौपाटी तक आरसीसी नाली, सीसी सड़क एवं रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य, अमृत 2.0 योजनांतर्गत पेयजल प्रदाय योजना, अमृत 2.0 योजना अंतर्गत वाटर बाडी रिजुविजेनशन कार्य, वार्ड क्र. 04 पुरनिया तालाब का जीर्णोद्धार कार्य, अमृत 2.0 योजनांतर्गत हरित क्षेत्र विकास कार्य, वार्ड क्र. 04 केरहा डैम के बगल में मिनी पार्क निर्माण आदि विकास कार्यों की सौगात भी दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश