मंदसौर: चलती कार में अचानक लगी आग
मंदसौर, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले के दलौदा थाने के निकट फोर लेन हाईवे पर बुधवार की सुबह अचानक चलती कार में आग लग गई। हालांकि कार चालक समय रहते कार से बाहर निकल गया। करीब एक घण्टे बाद दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार दलौदा थाने से कुछ दूरी पर फोरलेन हाईवे पर जा रही टाटा नैनो कार में अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ आग लग गई। कार चालक मनोज कसेरा ने बताया कि वह रतलाम के सैलाना से मंदसौर के जवासिया गांव जा रहा था, दलौदा में तहसील के सामने हाईवे पर अचानक से कार के इंजन में चिंगारी के साथ धुआं निकलता देख कार सड़क किनारे खड़ी कर बाहर निकला। कुछ समझ आता इतने में कार धूं-धूं कर जलने लगी। थाना पास ही था, लिहाजा पुलिस ने दमकल को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद मदंसौर नगर पालिका और नगरी नगर परिषद से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाई तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश