अनूपपुर: संकल्प शक्ति के साथ कार्य करने से मिलती है सफलता-कलेक्टर

 




कलेक्टर ने नीट एवं जेईई मेन्स में चयनित 12 विद्यार्थियों को किया सम्मानित

अनूपपुर, 10 जून (हि.स.)। संकल्प शक्ति के साथ कार्य करने से सफलता मिलती है। दुनिया में कोई भी काम असंभव नही है, जो हम नहीं कर सकते हैं। अपने देश एवं समाज के लिए कार्य करने में ही जीवन की सार्थकता है। जिले के लिए बहुत ही गौरान्वित क्षण है, जहां हम जिले के नीट में चयनित 11 तथा जेईई मेन्स में चयनित 1 विद्यार्थी को सम्मानित कर रहे हैं। इस हेतु सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। सोमवार को यह बात कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने नीट एवं जेईई मेन्स में चयनित 12 विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी सफलता के पहली सीढ़ी को पार किया है। अभी ऐसी अनेक सीढ़ियां है, जिन्हें पार करना बाकी है। सभी विद्यार्थी पूरे मनोबल से उन सीढ़ियों को पार कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करें और जिले का नाम रोशन करें। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से कहा कि बच्चों की काउंसलिंग अनिवार्य रूप से करवाएं तथा मन में अगर शंका है कि हमारा बच्चा हमसे दूर बड़े शहर में अकेले रहेगा तो वह कैसे अपने स्वास्थ्य एवं सुविधाओं का कैसे ख्याल रखेगा, इस बात का चिन्ता बिल्कुल न करें बल्कि उसकी सफलता की सीढ़ी बनें तथा उसे उच्च शिखर तक पहुंचाएं। इस दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सरिता नायक, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश सिंह धुर्वे, अधिकारीगण, शिक्षक, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश