राजगढ़ःदुकान व घर में घुसकर 80 हजार का माल चोरी कर ले गए बदमाश

 


राजगढ़, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में इंदौर नाका स्थित बालाजी ट्रेडर्स से शुक्रवार की रात अज्ञात बदमाश 18 पैकेट बाइंडिंग वायर के चोरी कर ले गए, वहीं सारंगपुर थाना क्षेत्र में ग्राम तारागंज स्थित घर से अज्ञात बदमाश सोने के मोती सहित नकदी चोरी कर ले गए, जिसकी कुल कीमत 80 हजार रुपये बताई गई है।

पुलिस ने शनिवार को दोनों प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर पड़ताल शुरु की। पुलिस के अनुसार इंदौर नाका स्थित बालाजी ट्रेडर्स के मालिक दीपक (49)पुत्र रामचंद्र अग्रवाल निवासी सुठालिया रोड़ ब्यावरा ने शिकायत की, अज्ञात बदमाश दुकान में घुसकर 18 पैकेट बाइंडिंग वायर के चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत 40 हजार रुपये है। वहीं सारंगपुर थाना पुलिस के अनुसार ग्राम तारागंज निवासी 17 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र शिवनारायण पुष्पद ने बताया कि शुक्रवार की रात अज्ञात बदमाश घर में घुसकर मंगलसूत्र के आठ सोने के मोती, चांदी के चार टनके और रुपए चोरी कर ले गए, जिसकी कुल कीमत 40 हजार है। पुलिस ने दोनों प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक