राजगढ़ः जालपा देवी मंदिर से दानपेटी सहित अन्य सामान चुरा ले गए बदमाश

 


राजगढ़,16 जून(हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित मां जालपादेवी धाम से शनिवार की रात अज्ञात बदमाश देवी मां व हनुमान मंदिर में रखी दानपेटियां और एलईडी डीवीआर चोरी कर ले गए। पुलिस ने रविवार को मौका-मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार मंदिर ट्रस्ट के गार्ड मोनू पुत्र हिन्दूसिंह ने बताया कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अज्ञात बदमाश देवी मां के मंदिर व हनुमान मंदिर से दानपेटियां और परिसर में लगी एलइडी डीवीआर चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत 15 हजार रुपये बताई गई है। बताया गया है कि बदमाशों ने मंदिर से दानपेटी चोरी की और ताला तोड़कर जंगल में फैंककर मौैके से भाग गए। दानपेटी में कितनी दानराशि थी, इसका खुलासा नही हो सका। मां जालपादेवी धाम पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चैकी स्थापित है, जहां 24 घंटे हथियारों से लैस एक-चार का गार्ड मौजूद रहता है साथ ही ट्रस्ट की तरफ से भी गार्ड की तैनाती की गई है, इतने जबावदार होने के बावजूद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश