राजगढ़ः घर से सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी

 


राजगढ़, 28 जून (हि.स.)। खिलचीपुर थाना क्षेत्र में कालाजी की बड़ली स्थित घर से अज्ञात बदमाश छत के रास्ते कमरे में घुसकर अल्मारी में रखे सोने-चांदी के गहने व तीस हजार नकद चोरी कर ले गए। पुलिस ने शुक्रवार को शिकायती आवेदन पर जांच शुरु की।

जानकारी के अनुसार कालाजी की बड़ली निवासी भगवानसिंह सौंधिया ने बताया कि बीती रात अज्ञात बदमाश छत के रास्ते से घर में घुसे और कमरे में रखी अल्मारी से सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब और तीस हजार नकद चोरी कर ले गए। बताया गया कि वारदात के दौरान तेज बारिश हो रही थी साथ ही बिजली की कटौती चल रही थी। पुलिस ने मामले में मौका-मुआयना कर पड़ताल शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा