राजगढ़ः चोरों ने देवी मां के गहनों पर किया हाथ साफ,जांच शुरु
राजगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित अंजनीलाल मंदिर परिसर में से अज्ञात बदमाश मातारानी के गहने चोरी कर ले गए, बदमाश चेहरे पर पोस्टर लगाकर मंदिर में दाखिल हुए जिससे मंदिर में लगे सीसीटीव्ही केमरे बदमाशों को कैद नही कर सके। सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने सोमवार को मौका-मुआयना कर मामले में पड़ताल शुरु की।
जानकारी के अनुसार शहर के अंजनीलाल मंदिर में बदमाश रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात चेहरे पर पोस्टर लगाकर दाखिल हुए और मंदिर परिसर से मातारानी के गहने चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने मंदिर में लगे सीसीटीव्ही. केमरे खंगाले जिनमें बदमाशों के चेहरे पोस्टर के पीछे छिपे दिखाई दिए, पुलिस आसपास लगे सीसीटीव्ही.केमरे खंगाल रही है जिससे बदमाशों का पता लग सके। पुलिस ने मौका-मुआयना कर पड़ताल शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक