मप्र लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 23 जून को
- ग्वालियर जिले में 37 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी
ग्वालियर, 21 जून (हि.स.)। परीक्षा नियंत्रण मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर की ओर से राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा – 2024 दिनांक 23 जून को ग्वालियर जिले के 37 परीक्षा केन्द्रों पर दो सत्रों मे प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक द्वितीय सत्र 2:15 से 4 :15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में ग्वालियर में 14 हजार 437 अभ्यार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा नियंत्रक मध्य प्रदेश लोक सेवा अयोग इंदौर की ओर से परीक्षा के सफल संचालन के लिए आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। ग्वालियर के वीडियों कॉफ्रेंसिंग के हॉल मे मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य कृष्णकांत शर्मा, ऑब्जर्वर उपेन्द्रनाथ शर्मा, सेवानिवृत आईएस सीबी सिंह, ग्वालियर जिले के परीक्षा प्रभारी संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन सहित केन्द्र के प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
ग्वालियर जिले में परीक्षा के सफल एवं निष्पक्ष संचालन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूसभाष क्रमांक 0751-2446214 है। परीक्षा के संबंध में आयोग द्वारा सभी तैयारियाँ समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा निष्पक्ष और बाधा रहित हो, इसके लिए जिला स्तर पर आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कड़ाई से करने को कहा गया है।
परीक्षा प्रभारी जिला ग्वालियर संजीव जैन ने बताया कि अभ्याथियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षार्थी मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रोनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को आयोग द्वारा जारी मूल फोटो परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के दौरान अभ्यार्थी द्वारा नकल सामग्री का उपयोग पाया जाता है तो तत्काल प्रकरण दर्ज कर केन्द्राध्यक्ष को सूचित करना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश