विक्टोरिया अस्पताल की नई बिल्डिंग का कार्य जल्दी शुरू करें: कलेक्टर
जबलपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय विक्टोरिया का निरीक्षण कर चिकित्सकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने बेहतर इलाज के लिये आवश्यक उपकरण और संसाधनों की जानकारी लेकर कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिये रोगी कल्याण समिति का उपयोग किया जा सकता है।
कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में बेहतर प्रयास करें। उन्होंने विभागीय समस्याओं के बारे में भी चर्चा कर उनके समुचित निराकरण करने को कहा। उन्होंने आज मुख्य रूप से सीटी स्केन व एनआरसी को शिफ्ट करने के संबंध में चर्चा की और कहा कि अस्पताल की नई बिल्डिंग का कार्य जल्दी शुरू करें। बैठक में सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, निर्माण ऐजेंसी से जुड़े अधिकारी तथा अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
उपार्जन व्यवस्था को दुरूस्त करने में सहभागी बने किसानः कलेक्टर
किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिये गुरुवार को किसान संगठनों के साथ संपन्न हुई बैठक में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने उपार्जन व्यवस्था को दुरुस्त करने में किसानों से सहभागी बनने का आग्रह किया। उन्होंने धान उपार्जन के दौरान हुई अनियमितताओं का उल्लेख करते हुये कहा कि गेहूँ के उपार्जन में धान की खरीदी में सामने आई कमियों को दूर किया जा रहा है, ताकि वास्तविक किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो और बिचौलिये या व्यापारी इस व्यवस्था का किसी भी तरह अनुचित लाभ न उठा पाएं।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में गेहूँ उपार्जन के लिये पंजीयन में आ रही कठिनाइयों और धान का शेष रह गये किसानों को भुगतान के मुद्दे पर चर्चा की गई। इसके अलावा कृषि भूमि के नामान्तरण में आ रही कठिनाइयों, ओव्हरलोड विद्युत ट्रांसफार्मरों को बदलने, नहरों के रखरखाव और बरसात के दिनों में खेतों तक पहुँचने में होने वाली कठिनाइयों को दूर करने खेत सड़क योजना के तहत मार्ग निर्माण पर भी चर्चा हुई। कृषि उपज मंडी में व्यापारियों और मटर उत्पादक किसानों के बीच हुये विवाद की वजह से खराब हुई मटर की मुआवजा राशि का शीघ्र भुगतान कराने की मांग भी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक में की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश