बारिश-ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का सर्वे तत्काल आरंभ करें: मुख्यमंत्री

 


भोपाल, 27 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश में ओले-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। मंगलवार शाम तक भोपाल, सतना समेत प्रदेश के 10 जिलों में तेज बारिश, आंधी चली और ओले गिरे। इससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिला कलेक्टर्स को ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का सर्वे तत्काल आरंभ करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कैबिनेट बैठक के बाद हुई चर्चा में कहा कि जो भी किसान, ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से प्रभावित हुआ है, उसका सर्वे गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ किया जाए तथा किसानों को उचित राहत राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाए। सभी मंत्रीगण, सांसद और विधायकगण सर्वे की मॉनीटरिंग करें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश