ठीक हो चुके निराश्रित मरीजों के लिए जल्द से जल्द लोंग स्टे-होम शुरू करें: कमिश्नर

 


- कमिश्नर ने मर्सी होम की जमीन का सीमाकंन कराकर मानसिक आरोग्यशाला को कब्जा दिलाने के दिए निर्देश

ग्वालियर, 25 जनवरी (हि.स.)। संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने गुरुवार को मानसिक आरोग्य शाला प्रबंध समिति की बैठक में कहा कि मानसिक आरोग्य शाला में चले इलाज से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके ऐसे मरीज जिन्हें उनके परिजन लेने नहीं आए हैं, उनके पुनर्वास के लिए लोंग स्टे-होम बनाया जाएगा। उन्होंने बैठक में लोंग स्टे-होम जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेवाभावी स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग भी इसके संचालन में लिया जा सकता है। कुछ संगठनों ने इसमें रुचि भी दिखाई है।

संभाग आयुक्त कार्यालय के सभागार में गुरुवार को मानसिक आरोग्य शाला प्रबंध समिति की 60वीं बैठक आयोजित हुई। संभाग आयुक्त सिंह ने कहा कि लोंग स्टे-होम शुरू करने के लिए ग्वालियर जिला प्रशासन रेडक्रॉस से पाँच लाख रुपये की मदद करने का तैयार है। उन्होंने लोंग स्टे-होम के निर्माण के लिए जल्द से जल्द ऐस्टीमेट तैयार करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को दिए।

संभाग आयुक्त ने मानसिक आरोग्य शाला से जुड़ी संस्था मर्सी होम की जमीन का सीमाकंन पूर्ण कर मानसिक आरोग्य शाला को कब्जा दिलाने के निर्देश एसडीएम झाँसी रोड को दिए। साथ ही नगर निगम के कार्यपालन यंत्री को इस जमीन के चारों ओर बाउंड्री वॉल बनाने के लिए ऐस्टीमेट तैयार करने की हिदायत भी उन्होंने दी। संभाग आयुक्त ने मानसिक आरोग्य शाला में डाली गई सीवर लाइनों को हर हाल में 30 जनवरी तक जोड़कर सीवर व्यवस्था पूर्णत: दुरुस्त करने के निर्देश भी नगर निगम के अधिकारियों को दिए।

मानसिक आरोग्य शाला में विभिन्न पदों की पूर्ति संबंधी प्रक्रिया का पालन एवं अधिकारी-कर्मचारियों के स्वत्वों के निराकरण के लिए एक समिति भी संभाग आयुक्त द्वारा गठित की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि इस समिति से परीक्षण कराकर विभिन्न पदों की भर्ती के लिए विधिवत विज्ञापन जारी किए जाए। संभाग आयुक्त् ने यह भी निर्देश दिए कि जब तक शासन स्तर से स्पष्ट निर्देश नही मिल जाते तब तक पुरानी व्यवस्था के तहत संबंधित चिकित्सकों का नियमित रूप से वेतन निकलता रहे। यदि वेतन रुका तो इसे घोर लापरवाही मान कर आहरण एवं संवितरण अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संभाग आयुक्त सिंह ने ठीक हो चुके मानसिक आरोग्यशाला के निराश्रित मरीजों के आधार कार्ड बनवाकर उनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत कराने के निर्देश बैठक में मौजूद संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय को दिए।

बैठक में मानसिक आरोग्यशाला से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई और आरोग्यशाला के हित में निर्णय लिए गए। प्रबंध समिति की बैठक में मानसिक आरोग्यशाला के संचालक डाँ. संजय लहारिया, क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवा, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नगर निगम, पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश