मप्र विस चुनावः रतलाम में एसएसटी टीम द्वारा 155 किलो चांदी बरामद
रतलाम, 23 अक्टूबर (हि.स.)। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र 219 की एसएसटी टीम ने सोमवार को चैकिंग के दौरान एक बस से 155 किलो चांदी बरामद की है। टीम बगैर बिल की पाई गई 34 किलो चांदी को जब्त कर कोषालय में जमा कराया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।
एसएसटी टीम द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सातरुण्डा चेक पोस्ट पर अपने रूटिन वाहन चैकिंग दौरान सोमवार को दोपहर में इंदौर से रतलाम आ रही बस क्रमांक एमपी 09, एफए 9291 को रोककर जांच की गई तो उसमें रामकुमार (25) पुत्र खुबीराम परमार निवासी आगरा हाल मुकाम 22, मार्तण्ड चौक गुरूकृपा इंदौर से लगभग तीन थेलों में रखी 155 किलो चांदी (थैला सहित) बरामद की गई। उक्त चांदी की सामग्री के दस्तावेज मांगने पर संबंधित से केवल 121 किलो वजन के बिल पेश किए गए, शेष 34 किलो के बिल पेश नहीं किए जाने पर एसएसटी टीम द्वारा विधिवत जप्ती की गई है। टीम द्वारा जप्त सामग्री कोषालय में जमा की जाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्धान समाचार/शरदजोशी