इंदौर में तेज रफ़्तार स्कार्पियों हाईकोर्ट की दीवार से टकराई, नशे में धुत था चालक

 




इंदौर, 2 फ़रवरी (हि.स.)। शहर में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार स्कार्पियों वाहन हाईकोर्ट की दीवार में जा टकराई। वाहन में दो युवक सवार थे और शराब के नशे में धुत थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाई कोर्ट एक नंबर गेट की दीवार और वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी अनसार तुकोगंज थाना अंतर्गत पलासिया से रीगल की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार गुरुवार देर रात अनियंत्रित होकर हाईकोर्ट की दीवार से जा टकराई। कार में सवार दोनों ही युवक शराब के नशे में इतने धुत थे कि उन्हें होश ही नहीं रहा कि वह हादसे का शिकार हो गए हैं। हादसे के बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को कार से सुरक्षित बाहर निकाला और पूछताछ के लिए थाने ले गई। पुलिस पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम मोहित यादव बताया जो की इंदौर का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश