इंदौर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार दुकान में जा घुसी, छात्र की मौत, बहन और दाे अन्य घायल
इंदौर, 31 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदाैर शहर में बुधवार दाेपहर काे एक दर्दनाक कार हादसा हाे गया। यहां बाणगंगा थाना क्षेत्र में किला मैदान से खड़े गणपति चौराहा के बीच एक तेज रफ्तार स्काॅर्पियाे कार अंडे की दुकान में जा घुसी। हादसे में एक 15 वर्षीय नाबालिग छात्र की मौत हो गई है। जबकि उसकी बहन और दाे अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। कार सवार लाेगाें काे भीड़ ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बाण गंगा पुलिस उन्हें अपने साथ लेकर चली गई।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक घटना किला मैदान के पास मरीमाता रोड की है। यहां पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार क्रमांक एमपी 35-जेड0056 अंडे की दुकान में जा घुसी। हादसे में बिल्डिंग के ऊपर कोचिंग की जानकारी लेने आए कुशवाह नगर निवासी 15 वर्षीय छात्र चंदन पुत्र गौरीशंकर शर्मा की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन नंदनी शर्मा (17) भी घायल हुई है। हादसे के समय मां सुनीता भी मौजूद थीं, जो आगे की तरफ निकल गई थीं। वहीं इस हादसे में अंडे की दुकान पर बैठे आशीष यादव और दुकान संचालक भी घायल हुए हैं। सभी को एमवाय अस्पताल ले जाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बातचीत में बताया कि चंदन अपनी बहन और मां के साथ यहां कोचिंग की जानकारी लेने आया था। तीनों नीचे उतरे और सड़क की तरफ जा रहे थे, जिसमें चंदन सबसे पीछे रह गया। वह बिजली के पोल और स्कॉर्पियो के बीच आ गया, जिसमें दबने से उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि कार में दो सिख व्यक्ति और एक महिला सवार थे। कार चला रहे व्यक्ति को अचानक घबराहट हो गई, जिससे कार की रफ्तार बढ़ गई। भीड़ ने उन्हें मौके पर उतार लिया था। बाण गंगा पुलिस उन्हें अपने साथ लेकर चली गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे