मंदसौर : तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार को कुचला, मौत
मंदसौर, 2 दिसंबर (हि.स.)। शहर के शिवना ओवर ब्रिज के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जिला अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर समय महू नीमच राजमार्ग मंदसौर शिवना पूल के निकट नागदा बस सर्विस नाम की यात्री बस ने बाइक पर सवार बाबूलाल पिता किशनलाल पाटीदार (55) निवासी सुठि को टक्कर मार दी।
जिसके बाद हादसे में बाइक चालक बाबूलाल पाटीदार की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियो में शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जिला चिकित्सालय भेजवाया। बताया जा रहा है कि मृतक गांव से मंदसौर आ रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार यात्री बस ने उस टक्कर मार दी। मामले में कोतवाली पुलिस ने यात्री बस चालक के खिलाफ मामला किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया