शाजापुरः तेज रफ्तार कार पलटने से दो लोगों की मौत, चार घायल

 


भोपाल, 17 फरवरी (हि.स.)। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर मक्सी के पास शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शनिवार सुबह करीब आठ बजे मक्सी के पास हुआ। कार में सवार सभी लोग झांसी से इंदौर की तरफ़ जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार होने के कारण उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश