सतनाः तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी, चार लोगों की मौत, एक घायल

 


सतना, 3 जून (हि.स)। मध्य प्रदेश के सतना जिले में रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकहरी ओवरब्रिज पर रविवार की रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, हादसा रविवार रात करीब 10 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतना-रीवा के बीच में हुआ। कार सवार लोग जन्मदिन मनाने के लिए सतना से रीवा जा रहे थे। इसी दौरान मनकहरी ओवरब्रिज के पास यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कार मे फंसे लोगों को बाहर निकलवाया और अस्पताल पहुंचाया।

थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान शिवा पांडे (26) पुत्र श्याम सुंदर निवासी पुष्पराज कॉलोनी, नितिन पांडे (32) निवासी पन्नीलाल चौक सतना, शिबू पांडे (35) निवासी सर्किट हाउस और दयानंद स्कूल के सामने साइकिल की दुकान चलाने वाले शानू खान के रूप में हुई है। हादसे में एक युवक घायल हुआ है, जिसका नाम किशन जोशी है। उसे सतना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा