डिंडौरी: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को राैंदा, दो छात्रों की मौत

 


डिंडौरी, 28 सितंबर (हि.स.)। जिले के काेतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार दाेपहर एक तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवाराेें काे राैंद दिया। हादसे में बाइक सवार दाे छात्राें की माैके पर ही माैत हाे गई। पुलिस ने यात्री बस और ड्राइवर को अभिरक्षा में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली अंतर्गत अमरकंटक मार्ग पर टांकी नाला के पास शनिवार दाेपहर करीब तीन बजे की है। गोपालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के सड़वा छापर गांव के आशीष पुत्र भूपेन्द्र झारिया उम्र 18 वर्ष और विवेक बंसल पुत्र अनुज बंसल उम्र 18 वर्ष निजी कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र थे। दोनों किराए के मकान में साथ रहते थे। शनिवार को दोस्त की बाइक नंबर एमपी 52 जेड ए 7965 से गांव जा रहे थे। तभी सामने से आ रही बस क्रमांक एमपी 18 पी 0182 ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे बाइक में बैठा छात्र बस के कांच से टकरा गया। जिससे बस का कांच टूट कर सड़क में बिखर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों छात्रों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर 108 वाहन द्वारा दोनों को जिला अस्पताल लाया गया।

इधर छात्रों को रौंदने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर डिंडौरी बायपास पर गिरफ्तार किया। ड्राइवर घटनास्थल चार किमी दूर निकल गया था। वहीं पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार करने के साथ ही बस को जब्त कर लिया। सिटी कोतवाली निरीक्षक गिरवर सिंह उईके ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम किया जा रहा है। बस और ड्राइवर को शिवकुमार निवासी कुई थाना शाहपुर से पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे