ग्वालियरः शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए विशेष मुहिम जारी

 


- दौलतगंज क्षेत्र में संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

ग्वालियर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। ग्वालियर शहर में सड़क यातायात को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिये विशेष मुहिम जारी है। इस सिलसिले में बुधवार की देर शाम अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस की संयुक्त टीम ने दौलतगंज क्षेत्र में कार्रवाई की।

इस कार्रवाई के दौरान सड़क यातायात में बाधा बन रहे अतिक्रमण हटाए गए। साथ ही सड़क पर खड़े वाहनों पर जुर्माना भी लगाया गया। इस दौरान दुकानदारों से भी कहा गया कि वे अपनी दुकान के आगे सड़क पर वाहन खड़े न होने दें। साथ ही उन्हें ताकीद किया गया कि वे अपना सामान दुकान के भीतर ही रखें। सड़क पर सामान रखा मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। दौलतगंज क्षेत्र में हुई कार्रवाई को एसडीएम लश्कर नरेन्द्र बाबू यादव सहित नगर निगम का मदाखत दस्ता व पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिलाया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर