केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में श्री धारेश्वर महादेव मंदिर में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाया गया

 


धार, 10 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री रेंद्र मोदी के आवाहन पर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व–2026 के उपलक्ष में शनिवार को धार स्थित अति प्राचीन श्री धारेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का पूजन-अर्चन कर ॐकार मंत्र के जाप व पूजा अर्चना की गई।

मंदिर परिसर में उपस्थित केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर व भाजपा जिलाध्यक्ष निलेश भारती अन्य जन-प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं के साथ मिलकर सोमनाथ धाम पर हुए आक्रमण के हजार वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्र की सहनशीलता, पराक्रम और अखंड सांस्कृतिक चेतना को नमन किया। इस अवसर पर श्रीमती ठाकुर ने कहा कि यह आयोजन न केवल हमारी आस्था एवं अध्यात्म का प्रतीक है, बल्कि भारत की सनातन सांस्कृतिक विरासत, पुनर्जागरण और राष्ट्रीय स्वाभिमान का सशक्त संदेश भी देता है।

एक हजार वर्ष पूर्व, जनवरी 1026 में सोमनाथ मंदिर ने अपने इतिहास का पहला आक्रमण झेला था। साल 1026 का आक्रमण और उसके बाद हुए अनेक हमले भी हमारी शाश्वत आस्था को डिगा नहीं सके। बल्कि इनसे भारत की सांस्कृतिक एकता की भावना और सशक्त हुई और सोमनाथ का बार-बार पुनरोद्धार होता रहा।''

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi