छतरपुर: तिलक लगाकर स्कूलों में बच्चों का हुआ स्वागत, जिले में उत्साह से शुरू हुआ प्रवेशोत्सव

 






छतरपुर, 18 जून (हि.स.)। प्रदेश भर में स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आतिथ्य में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम से किया गया।छतरपुर जिले में कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में जिले की शालाओं में प्रवेशोत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के शाला से बाहर रहे चिन्हित बच्चों का शाला में नामांकन एवं उनके अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत किया गया। साथ ही अन्य बच्चों का तिलक लगाकर शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान विशेष भोजन का भी वितरण किया गया।

प्रवेशोत्सव के दौरान स्कूलों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया एवं सुनाया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। छतरपुर शहर में स्थित शासकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में उत्साह के साथ बच्चों को शिक्षकों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही शहर के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में क्रमांक 1 में पूरे उत्साह से बच्चे स्कूल पहुंचे।

अभिभावकों के साथ शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा

19 जून को सभी शालाओं में अभिभावकों के साथ शालेय गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। जिसमें कक्षावार विषयखंड, शैक्षणिक कैलेण्डर, अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया, अभिभावक शिक्षक बैठकों, सह शैक्षणिक गतिविधियों, शाला में उपलब्ध सुविधाओं आदि बारे बताया जाएगा। साथ ही राज्य शासन की ओर से अभिभावकों को संबोधित पत्र का वितरण किया जाएगा। कक्षावार उपयोगी स्टेशनरी सामग्री की अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी और बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। 20 जून को एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट के लिए जनप्रतिनिधियों, समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध, प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश