छतरपुर:सेना के जवान का गृहग्राम में हुआ अंतिम संस्कार,शहीद को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
छतरपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। छतरपुर जिले के चंदला निवासी सेना के एक जवान का लेह लद्दाख में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। शुक्रवार को शहीद जवान पूर्ण सम्मान के साथ ग्रहग्राम में अंतिम संस्कार किया गया।
आर्मी जवान शालिगराम यादव छतरपुर जिले के चंदला थाना के बछौन चौकी क्षेत्र के सूरजपुर गांव के रहने वाले थे और वे लेह लद्दाख में जाट रेजीमेंट में पदस्थ थे। 23 अप्रैल के दिन सेना का ट्रक खाई में गिर गया था जिसमें शालिगराम यादव भी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। जवान के शव को आज उनके जन्म स्थल सूरजपुर बछौन पहुंचाया गया। शव के पहुंचने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया साथ ही शहीद शालिगराम यादव को गॉड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
दरअसल बीते दिन यानी कि 23 अप्रैल के दिन शालिगराम यादव पिता स्व मत्ती उर्फ माथुर यादव अपनी टुकड़ी के साथ ट्रक में सवार थे तभी सेना का ट्रक खाई में गिर गया और वो शहीद हो गए। घटना के बाद इसकी खबर बड़े अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे जहां उन्हें नजदीकी मिलेट्री अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शालिगराम यादव की शादी दो साल पहले सुप्रिया यादव से हुई थी जिनका एक 6 महीने का बच्चा भी है। बच्चे का नाम अनुभव यादव है।
शालिगराम के पिता का लंबी बीमारी के चलते पहले ही देहांत हो गया था। उनके घर में तीन भाई थे जिसमें शालिगराम यादव मंझले बेटे थे, उनमें से बड़े भाई का नाम संतू यादव है तो दूसरे भाई का नाम बट्टू यादव है। शहीद जवान के भाई बट्टू यादव ने बताया कि शालिगराम बीते माह घर पर एक माह की छुट्टी बिताकर गया था। शालिगराम की तैनाती साल 2017 में हुई थी जिसकी अब पोस्टिंग होनी थी लेकिन परिजनों का सपना टूट गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर