छतरपुर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को आएंगे जिले के चुनावी दौरे पर
छतरपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ. वीरेन्द्र कुमार के समर्थन में रोड शो करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को छतरपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के स्वागत और रोड शो की तैयारियों के संबंध में शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम ने जिला भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम ने बताया कि 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र कुमार के समर्थन में विशाल रोड शो करेंगे। शाम 4 बजे छत्रसाल चौक से रोड शो की शुरुआत होगी, जो महल तिराहा, चौक बाजार, हटवारा, बस स्टैंड पहुंचकर संपन्न होगा। जिलाध्यक्ष श्री गौतम ने पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने और शामिल होने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश