छतरपुर: नगर में 21 को होगा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रोड शो
छतरपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 अप्रैल को टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र कुमार के समर्थन में छतरपुर में रोड शो करेंगे। छतरपुर विधायक ललिता यादव ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करने की अपील की है।
भाजपा मीडिया प्रभारी अरविन्द सिंह बुन्देला ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव 21 अप्रैल को शाम 4 बजे छत्रसाल चौक पहुंचेगे जहां उनका आत्मीय स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री छत्रसाल चौक से महल, चौक बाजार, हटवारा होते हुए बस स्टैंड स्थित फव्वारा चौक तक भाजपा के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने रोड शो करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सशक्त बनाने के लिए टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र कुमार को 26 अप्रैल को भारी बहुमत से विजयी बनाने तथा मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करने की आम जन से अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर