छतरपुर: सिद्धपीठ माँ काली देवी मंदिर में होगा नवकुण्डीय श्री शतचण्डी महायज्ञ
छतरपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। विश्व शांति, सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना को लेकर सिद्धपीठ माँ काली देवी मंदिर, हमा में 21 से 29 अप्रैल तक नवकुण्डीय श्री शतचण्डी महायज्ञ, श्रीमद्भागवत यज्ञ ज्ञान सप्ताह और रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर परिसर में आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं। वहीं भव्य यज्ञ शाला का निर्माण भी किया जा रहा है।
मंदिर के पुजारी पं. राजकुमार गोस्वामी ने बताया कि 21 अप्रैल को विशाल कलश यात्रा के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान का आगाज होगा, जो 29 अप्रैल को हवन-पूजन और विशाल भंडारे के साथ समापन होगा। इसके साथ 22 अप्रैल से प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से श्रीधाम वृंदावन के कथावाचक गोविन्द कृष्ण गोस्वामी धर्मप्रेमियों को भागवत कथा का रसपान कराएंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन शाम को ओरछा के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन भी किया जाएगा। मंदिर के पुजारी पं. राजकुमार गोस्वामी ने समस्त धर्मप्रेमियों से इस भव्य आयोजन का सहभागी बनने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर