छतरपुर: जिला अस्पताल में संदिग्ध हालात में मिला शव
छतरपुर, 6 अप्रैल (हि.स.)। जिला अस्पताल में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक अज्ञात शव अस्पताल परिसर में पाया गया। सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार ने बताया है कि उक्त शव जिला अस्पताल परिसर के 26 नंबर कमरे के पास पड़ा हुआ था। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड पर सुरेश पुत्र स्वामी प्रसाद सोनी निवासी वार्ड नंबर 21 शुक्लाना मोहल्ला छतरपुर अंकित है।
इस आशय की जानकारी अस्पताल चौकी पुलिस सहित कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस की मौजूदगी में शव को मर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरु कर दिए हैं, अभी शव के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जिला अस्पताल में संदिग्ध हालात में मिले युवक के शव को लेकर पुलिस ने दावा किया है कि जल्द से जल्द जांच पूरी कर उक्त मृतक के संबंध में जानकारी पता कर आगे कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश