छतरपुर: मॉ कर्मा देवी की जयंती पर निकली भव्य शोभयात्रा, मंदिर में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
छतरपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। जिला साहू समाज समिति छतरपुर द्वारा शुक्रवार को भक्त शिरोमणि कर्मा माता की जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कर्मा माता की सजीव झांकी के साथ शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। तदुपरांत जवाहर मार्ग पर स्थित कर्मा माता मंदिर में सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारा हुआ।
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उर्मिला साहू ने बताया कि जिला साहू समाज समिति द्वारा आयोजन से पहले जिले की स्वाजातीय लोगों से कार्यक्रममें शामिल होने का आवाहन किया गया था। सुबह के समय जिले भर से लोग कर्मा माता मंदिर में एकत्रित हुए। इसके बाद मंदिर से भव्य शोभयात्रा का शुभारंभ हुआ, जो बस स्टैंड, हटवारा, चौक बाजार, महल तिराहा, छत्रसाल चौक होते हुए पुन: मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में कर्मा माता की सजीव झांकी आकषण का केन्द्र रहीं, साथ ही समाज के लोग डीजे पर बज रहे धार्मिक गीतों पर जमकर थिरके। शोभायात्रा के उपरांत कर्मा माता मंदिर में आयोजन मंचीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाज के लोगों और मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। वहीं समाज के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। उपस्थित जनसमुदाय ने मंदिर में चल रहे भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में जिला साहू समाज समिति के अध्यक्ष घासीराम साहू, नगर अध्यक्ष नन्हे भाई साहू सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश