छतरपुर:एकता जागृति मंच आदिवासियों के साथ मनायेगा गणतंत्र दिवस 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने बांटी सामग्री

 


छतरपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में हमेशा एक कदम आगे रहने वाले एकता जाग्रति मंच ने इस बार गणतंत्र दिवस आदिवासियों के बीच मनाने का निर्णय लिया है। बीते रोज एकता जाग्रति मंच के कई सदस्य देरी रोड टावर के पास रहने वाले आदिवासी परिवारों के बीच पहुंचे और उनके साथ बैठकर तमाम समस्याओं पर चर्चा करते हुए इस बार आदिवासियों के बीच गणतंत्र दिवस मनाने का निर्णय लिया।

गणतंत्र दिवस के दिन एकता जाग्रति मंच के सदस्य आदिवासी बस्ती में पहुंच कर उनके बीच हर्षोंल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनायेंगे। इसके साथ ही एकता जाग्रति मंच के सदस्यों ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के अवसर पर दीपोत्सव पर्व मनाने के लिए आदिवासी परिवारों को दीपक, तेल और बाती वितरित की। इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई के लिए पेन-कॉपी भी सभी बच्चों को बांटे। एकता जाग्रति मंच के सदस्यों को अपने बीच पाकर आदिवासी परिवारों में खुशी की झलक देखी गई।

मोटे के महावीर में चलाया स्वच्छता अभियान

अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के पहले स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस स्वच्छता अभियान के तहत मंदिरों की सफाई की जा रही है। इसी क्रम में एकता जाग्रति मंच के सदस्यों ने मोटे के महावीर मंदिर पहुंचकर सफाई अभियान में अपनी सहभागिता निभाई और साथ ही मंदिर में जगह-जगह रखी हुईं फोटों और मूर्तियों को विसर्जन हेतु एक जगह सुव्यवस्थित किया। इस दौरान एकता जाग्रति मंच की शिप्रा पहारिया, दीपक खरया, ममता बरसैयां, नीलू नौगरिया, रश्मि रूसिया आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर