छतरपुर:शिविर में 108 मरीजों की आंखों की जांच, 18 को ऑपरेशन के लिए भेजा चित्रकूट

 


छतरपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। सिद्धपीठ माता महालक्ष्मी मंदिर में नगर अग्रवाल समाज और नवयुवक मंडल द्वारा समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार हरिप्रकाश अग्रवाल के सहयोग से उनके पिताश्री भगवानदास अग्रवाल एवं मां त्रिवेणी देवी अग्रवाल की स्मृति में शुक्रवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट के डाक्टरों द्वारा 108 मरीजों की आंखों की जांच की गई इनमें से 18 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाए जाने पर उन्हें लेंस प्रत्यारोपण के लिए तत्काल चित्रकूट रवाना कर दिया गया।

जिला अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी रामकिशोर अग्रवाल ने बताया कि शिविर में श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट के डाक्टरों डॉ अरविंद मिश्रा, डॉ रोहित लखेरा, डॉ अमन पांडे, मनीष यादव और विजय पांडे की टीम द्वारा 108 मरीजों की आंखों की जांच कर परामर्श दिया गया तथा दवाई और चश्मा दिए गए। जांच में 18 मरीजों को मोतियाबिंद पाए जाने पर उन्हें आज ही अपने वाहन से ऑपरेशन के लिए चित्रकूट ले जाया गया। शिविर में मरीजों को खिचड़ी प्रसाद तथा भोजन की व्यवस्था की गई थी।

शिविर में वरिष्ठ पत्रकार हरि प्रकाश अग्रवाल, उनके पुत्र वैभव, भतीजे राजेश सहित परिजनों ने शिविर में मरीजों का हरसंभव सहयोग किया। शिविर में जिला अग्रवाल समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर दाऊ, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवम सानू के अलावा बद्री प्रसाद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल खैरी, संतोष बसारी, अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम दद्दा, प्रो सतीश अग्रवाल, हर्षित टीटू, सौरभ सन्नी, रवि, बंटी, अभिषेक, सत्यम सहित अनेक लोग मौजूद थे।

4 लोगों की ज़िंदगी रोशन करने पर ताम्रकार परिवार का सम्मान

नेत्र शिविर के दौरान 20 दिसंबर 2023 को भीमसेन ताम्रकार का निधन हो जाने पर उनके नेत्रदान कर 4 लोगों की जिंदगी रोशन करने पर नगर अग्रवाल समाज द्वारा दिवंगत श्री ताम्रकार के परिजनों उनकी पत्नी मीरा ताम्रकार, पुत्र मनीष और विनय ताम्रकार का शॉल, श्रीफल और आभार-पत्र भेंटकर आत्मीय सम्मान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर