भाजपा की सोच से डटकर मुकाबला करें सोशल मीडिया के साथी: जीतू पटवारी
भोपाल, 14 सितंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की बैठक शनिवार काे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ‘‘नवसंचार’’ कार्यक्रम के तहत की गई। जिसमें प्रदेश भर से आए सोशल मीडिया के साथियाें संग पार्टी संगठन को सोशल मीडिया पटल पर रखकर पूरी सक्रियता से जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान सोशल मीडिया आर्मी पोस्टर भी लॉच किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सोशल मीडिया के सभी साथियों को भाजपा द्वारा नफ़रत फैलाने वालों से डटकर लड़ने की जरूरत है। वर्तमान दौर में भाजपा राज में जो स्थिति प्रदेश में बनी हुई है उससे पूरा प्रदेश तरह-तरह की यातनाओं और समस्याओं से जूझ रहा है। सोशल मीडिया ही एक ऐसा सशक्त और मजबूत माध्यम है, जिससे हम भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा के खिलाफ लड़ सकते हैं।
मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सोशल मीडिया जनता तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने का काम हमारी कांग्रेस पार्टी सच्चाई के साथ कर रही है।
सोशल मीडिया विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष नितेंद सिंह राठौर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सोशल मीडिया नवसंचार कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया को व्यापक स्तर पर संचालित करेगी। जिसमें पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से संचार क्रांति लाकर भाजपा की किसान विरोधी, महिला विरोधी, युवा विरोधी नीतियों को जन-जन पहुंचाने के लिए कारगर कदम उठायेगी।
बैठक में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, अभा कांग्रेस के सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर संदीप गुप्ता, सोशल मीडिया स्टेट कॉर्डिनेटर चचलेश व्यास, असद उद्दीन, अपूर्व भारद्वाज, भूपेन्द्र गुप्ता, जे.पी. धनोपिया सहित सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारीगण और जिला अध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सोशल मीडिया के स्टेट कॉर्डिनेटर अभिनव बारोलिया ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे